संयुक्त किसान मोर्चा एवं भाकियू के राष्ट्रीय आवाहन पर भाकियू ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर सोपे ज्ञापन

रवि मौर्य

अयोध्या ।संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष सिविल लाइन पुलिस चौकी के सामने धरना- प्रदर्शन करके महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र को सौपकर महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाने की मांग किया गया।

धरना कारियों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि देश की सरकार ने किसानों से वायदा करके 13 माह का आंदोलन समाप्त करवाया था कि C2+ 50 के आधार पर सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून बनाकर फसलों को खरीदने की गारंटी दी जाएगी, वायदा करने के बाद भी सरकार ने एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनाया और न ही किसान संगठनों से वार्ता करके समस्या का समाधान ही कराया सरकार ने किसानों से वायदा खिलाफी करके ठगने का कार्य किया है। जिसका जवाब आंदोलन से दिया जाएगा। गत दो माहों से चीनी मिल गन्ने की पेराई कर रही हैं परंतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य का निर्धारण नहीं किया जा रहा है कृषि लागत काफी बढ़ गई है जिसके हिसाब से गन्ना मूल्य कम से कम ₹500 प्रति कुंतल घोषित होना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार कृषि हेतु फ्री बिजली पूरी ईमानदारी से करें।

    पंचायत को अभय राज ब्रह्मचारी, सूर्यनाथ वर्मा,शंकरपाल पांडे, रवि शंकर पांडे ,भोला सिंह टाइगर ,डॉक्टर आर०एस० सरोज, भागीरथी वर्मा, विकास वर्मा, संतोष वर्मा, विवेक पटेल ,शिवराम शर्मा, गब्बर गोस्वामी ,तुलसीराम गोस्वामी, रामू चंद्र विश्वकर्मा, जगदीश यादव, राहुल वर्मा, जितेंद्र कुमार, लक्ष्मीकांत तिवारी, कृष्ण प्रसाद वर्मा, मीना देवी, जसमता देवी, उर्मिला निषाद, मस्तराम वर्मा, आदि लोगों ने संबोधित किया।

टिप्पणियाँ