समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर हुई संपन्न
रवि मौर्य
अयोध्या । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय लोहिया भवन पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने किया तथा संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया।
बैठक में पारसनाथ यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव की तैयारी के तहत पूरे विधानसभा को जोन तथा सेक्टर में विभाजित कर जिला संगठन के पदाधिकारी प्रदेश संगठन तथा फ्रंटल संगठन के पदाधिकारीयों कि सेक्टर और बूथ तक तक की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा की मिल्कीपुर की जनता ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में मन बनाया है और हमें भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार लूट और घासोट का जो जंगल राज चल रहा है उसे जनता के बीच में लेकर जाना है और निश्चित तौर पर हमारे सभी साथी मिलकर मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव को जीतकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे।
मिल्कीपुर का उपचुनाव किसी नेता का नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं का चुनाव है और हर कार्यकर्ता को स्वयं उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ना होगा मिल्कीपुर चुनाव जीतने के साथ ही पूरे प्रदेश में तय हो जाएगा की 2027 का चुनाव समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ जीतेगी और भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश से ही नहीं देश से भी उखाड़ फेंकेगी ।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार इस अवसर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष अनित शुक्ला, एजाज अहमद,ओरौनी पासवान,आकिब खान,जेपी यादव,राजेश पटेल, छोटेलाल यादव, लीलावती कुशवाहा,बलराम मौर्य, मो.अली,दानबहादुर सिंह, शावेज़ जाफरी,सरोज यादव,रोली यादव, सत्यनारायण मौर्य,अबसार अहमद, वासीहैदर गुड्डू,रितेश यादव, केदार पाल, रक्षाराम यादव, नागेश्वर नाथ कोरी, बृजेश सिंह चौहान, गयाप्रसाद यादव, गोविंद विश्वकर्मा,विंध्याचल सिंह,रेहान खान अजीत पटेल, राकेश कुमार चौरसिया,समरजीत कोरी, प्रदीप कुमार यादव,फरीद अहमद, मो.असलम, बाबूराम गौड़,अंसार अहमद, बब्बन,मायाराम यादव,विजय बहादुर वर्मा, अखिलेश चौबे,सियाराम निषाद, रामबक्स यादव,भानू यादव सियाराम यादव,राजबहादुर यादव, पवन कुमार वर्मा, मो. नफीस खान,मिर्जा सादिक हुसैन, शिवमगन मौर्य,अवधेश यादव,कृष्ण चौधरी,विजय कुमार यादव, राशिद जमील,राजेश यादव छोटेलाल यादव, फूलचंद यादव,शिवकुमार पाल, जगन्नाथ पाल, सूर्यभान यादव,जितेंद्र यादव, अनस खान,सीताराम यादव,असगर अली आदि लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें