बैनामा की भूमि पर एक उद्योगपति ने अपने नाम फर्जी तरीके से कराया दर्ज


रवि मौर्य

अयोध्या। जनपद के सोहावल तहसील क्षेत्र के ग्राम मऊ यदुवंशपुर ग्राम निवासी एक विधवा महिला अपने नाबालिग पुत्र को लेकर न्यायालय व जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटा रही है। लेकिन उसे किसी भी ओर से न्याय की कोई किरण निकलती नहीं दिखाई दे रही है। उसकी बैनामा की भूमि पर एक उद्योगपति ने अपने नाम फर्जी तरीके से दर्ज करा लिया है। जब कि उक्त भूमि का पहले से बैनामा ललिता सिंह ने भारत भूषण को सन् 1965 में किया था। उसी भूमि का भारत भूषण ने 1974 में चम्पा देवी के नाम कर दिया। उक्त भूमि वरासतन ललिता सिंह व निर्भय सिंह के नाम आ गई।पीड़िता ललिता सिंह का आरोप है कि उसने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व मुख्यमंत्री से अपनी शिकायत की किन्तु किसी ओर से मुझे न्याय नहीं मिल रहा है। उसने प्रशासन से मांग की है कि मेरी भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जे व निर्माण पर रोक लगाई जाय। अन्यथा उसे न्याय पाने के लिए कुछ भी करने को मजबूर होना पड़ेगा।

टिप्पणियाँ