लाशें उठवा लो...... पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूँ, पिस्टल लेकर थाना पहुंची महिला
उज्जैन, मप्र
उज्जैन से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां प्रॉपर्टी विवाद में एक महिला ने अपने पति और जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्या में इस्तेमाल किया हुआ पिस्टल हाथ में लेकर थाने पहुंच गई। महिला ने थाने जाकर कहा कि पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, दोनों की लाश उठवा लो औऱ फिर सरेंडर कर दिया।
महिला की बात सुनकर पुलिस वालों के होश उड़ गए। वे फौरन अपनी कुर्सी से उठ गए। मामला उज्जैन जिला के इंगोरिया गांव की है। मृतकों की पहचान आरोपी महिला सविता के 41 साल के पति राधेश्याम और उसके 47 साल के जेठ दिनेश के रूप में हुई है।
मामले में इंगोरिया थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह ने कहा कि महिला के पति राधेश्याम की मौत हो गई थी। जबकि दिनेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी महिला ने पिस्टल के साथ थाने में सरेंडर कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने पहले अपने पति फिर जेठ को गोली मारी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें