सपा नेताओं ने उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगाया
सपा नेताओं ने पत्रकार वार्ता कर शासन प्रशासन व प्रदेश के मंत्रियों पर मिल्कीपुर उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगाया
रवि मौर्य
अयोध्या । समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, अनूप सिंह ,महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, बलराम मौर्य, मीशम ने संयुक्त पत्रकार वार्ता सिविल लाइन स्थित एक होटल में कर शासन प्रशासन व प्रदेश के मंत्रियों पर मिल्कीपुर उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगाया। तेज नारायण पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्री सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों के साथ लगातार मिल्कीपुर में बैठकें कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं लगातार उनके अधिकारी गांव गांव जाकर प्रलोभन दे रहे हैं मंत्री पैसा बांट रहे हैं प्रदेश के मंत्री सरकारी कर्मचारी सरिता वर्मा जिला मिशन की प्रबंधक के साथ महिला समूहों के साथ बैठक कर रही है जिसकी फोटो भी सपा नेताओं ने दिखाई। निर्वाचन आयोग से मांग किया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री बड़े-बड़े काफिले लेकर चल रहे हैं जिसपर रोक लगाई जाए जिस तरह से मिल्कीपुर की जनता को प्रलोभन दिया जा रहा हैं और पैसा बांटने की योजना बनाई जा रही है इस पर रोक लगनी चाहिए होना चाहिए और जो भी मंत्री अधिकारी इस तरह का काम कर रहे हैं निर्वाचन आयोग को पूरे चुनाव तक इनके मिल्कीपुर के प्रवेश को प्रतिबंधित कर देना चाहिए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें