जमीअत उलमा के तत्वाधान में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया सैकड़ों मरीज़ हुए लाभान्वित

 

रवि मौर्य

अयोध्या । जमीअत उलमा अयोध्या की जिला इकाई के तत्वावधान में शहर के अंगूरी बाग स्थित एक मैरिज लान में अयोध्या आई हास्पिटल और पटेल हॉस्पिटल के सहयोग से कारी इरफान अहमद हलीमी महासचिव जिला जमीअत उलमा के नेतृत्व में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मौलाना मोहम्मद अहमद जिला अध्यक्ष जमीअत उलमा जिला अयोध्या ने फीता काट कर किया। इस अवसर मुख्य अतिथि के तौर पर डाक्टर उर्फी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मौलाना अब्दुल कय्यूम ने बीमारों को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सामूहिक दुआ कराई। मेडिकल कैंप में बीमारों की जांच हेतु कई प्रकार की जांच मशीन मेडिकल कैंप में लगाई गई थी। कैंप में जांच और इलाज के लिए आए मरीजों की निःशुल्क जांच के अलावा डाक्टरों ने मरीजों को निःशुल्क दवा और सलाह भी दी । पन्द्रह मरीजों के आंखों के आप्रेशन हेतु अयोध्या आई हास्पिटल ले जाया गया जहां उनका फ्री आप्रेशन करने के पश्चात जरुरी दवा देकर घर भेज दिया जाएगा। मेडिकल कैंप सुबह दस बजे से शाम को चार बजे तक जारी रहा। मरीजों का सुबह से लेकर शाम तक जन्नत लान में आना जारी रहा। इस अवसर पर मेडिकल कैंप का नेतृत्व कर रहे कारी इरफान अहमद हलीमी ने कहा कि कैंप लगाने का उद्देश्य मानव सेवा है और यही काम करना हमारी संस्था जमीअत उलमा का मुख्य उद्देश्य भी है।

मेडिकल कैंप में डाक्टर अनुज श्रीवास्तव डॉ आशुतोष कुमार चौधरी डॉ सुरेश कन्नौजिया डॉ दिलीप कुमार यादव डॉ देवा गुप्ता डॉ साकिब डॉ अरविन्द यादव और डॉ राम कृष्ण मौर्य  के अलावा अयोध्या आई हास्पिटल के डाक्टर अनुज कुमार श्रीवास्तव डॉ विपिन डा अभिषेक गुप्ता डॉ राकेश पाण्डेय और अमित प्रजापति ने अपनी सेवाएं दी।

इस अवसर पर हाजी मोहम्मद अनीस मौलाना अब्दुल कय्यूम हाफिज फाजिल मास्टर इरशाद रब्बानी मोहम्मद उसामा भाई फुरकान भाई हाफिज शुऐब हाफिज अब्दुल वफ़ा खालिद एडवोकेट और हाफिज मोहम्मद नदीम के अलावा आस पास व दूर दराज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ