एसिड अटैक पीडितों को माला पहनाकर व केक काटकर नया वर्ष मनाया:-शालिनी पांडे

विशेष संवाददाता

लखनऊ में जागृति वेलफेयर फाउंडेशन की टीम सिरोंज कैफे जा कर के जो महिलाएं एसिड अटैक से पीड़ित थी उनका सम्मान जागृति वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष  शालिनी पांडे, पदाधिकारी  संगीता कुमारी, द्वारा एसिड अटैक पीडितों  को माला पहनाकर सम्मानित किया व केक काटकर  उनके साथ नया वर्ष मनाया गया  इस अवसर पर   गीता,  निशा, राखी श्रीवास्तव, व दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी..!!

टिप्पणियाँ