अयोध्या में आयोजित हुई बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप, दिल्ली के अविनाश अरोड़ा ने जीता ओवरऑल खिताब
रवि मौर्य
अयोध्याअयोध्या इंडिया क्लासिक सीजन 4 बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन अयोध्या महोत्सव के अंतर्गत किया गया, जिसमें प्रदेश भर के कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कानपुर के अंतर्राष्ट्रीय जज और फिटनेस कोच साहिबे सिद्दीकी और दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय जज और प्रो कार्ड विनिंग कोच इमरान खान ने इस कार्यक्रम में अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
चैंपियनशिप के विजेताओं में दिल्ली के अविनाश अरोड़ा ने बॉडीबिल्डिंग ओवरऑल विजेता का खिताब जीता, जबकि अयोध्या के कुलविंदर सिंह जसरोटिया ने मेंस फिजिक ओवरऑल विजेता का खिताब जीता। लखनऊ के अनुराग ने क्लासिक फिजिक्स ओवरऑल विजेता का खिताब जीता।
इस आयोजन में दिल्ली के निपुण अग्रवाल, विजय, और कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर जसप्रीत सिंह, लखनऊ के अहाना और सुल्तान ने गेस्ट के रूप में भाग लिया। निकेश यादव, हरि, सुल्तान, अलफहद खान, आशीष, अभिमन्यु, और सुभान शोएब ने इस आयोजन में सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम का संयोजन न्यास की प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ ने किया।
न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, "यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमने अयोध्या में बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया। यह आयोजन न केवल अयोध्या के युवाओं को प्रेरित करता है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी बढ़ावा देता है।" उन्होंने आगे कहा, "हमें इस बात पर गर्व है कि हमने इस आयोजन में प्रदेश भर के प्रतिभागियों को एक मंच प्रदान किया। यह आयोजन न केवल उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए भी प्रेरित करता है।" न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने दिल्ली के अविनाश अरोड़ा को ओवरऑल खिताब जीतने पर बधाई दी और कहा, "यह एक अद्भुत उपलब्धि है और हमें उम्मीद है कि वह आगे भी इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे।"
उक्त कार्यक्रम में प्रबंधक आकाश अग्रवाल, महासचिव संगठन अरुण द्विवेदी ,महासचिव ऋचा उपाध्याय, जनार्दन पांडे, निकिता, अनिकेत जायसवाल,तनू आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें