नाटक फातो का मंचन
- उर्दू के महान साहित्यकार मंटो को याद किया गया हुआ नाटक फातो का मंचन..
- बुख़ार की हालत में अपनी मोहब्बत का इज़हार कर रहा, एक दफ़ा बुख़ार ठीक हुआ कि मोहब्बत फुर्र -फातो
- मन्टो की पुण्यतिथि के अवसर पर आज 18 जनवरी को उ0 प्र0 उर्दू अकादमी द्वारा मन्टो और उनकी कहानियों को याद किया गया..
लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ने उर्दू के महान साहित्यकार सआदत हसन मन्टो की पुण्यतिथि के अवसर पर अकादमी के ही प्रेक्षागृह गोमती नगर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए।
कार्यक्रम के आरम्भ में अकादमी के सचिव शौकत अली ने उ0प्र0 उर्दू अकादमी की गतिविधियों से अवगत कराया और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। मन्टों की कहानी ‘फातो’ पर आधारित नाटक का मंचन हुआ, जिसमें सीमा मोदी ने फातो का किरदार, और मियां साहब का किरदार रंगकर्मी नवनीत मिश्रा ने किया।
कहानी में प्रेम के प्रभाव का बयान किया गया है।मियां साहब को बुख़ार की हालत में अपनी मुलाज़िमा फातो से मोहब्बत हो जाती है।
फातो अपने मोहल्ले में काफ़ी बदनाम है लेकिन इसके बावज़ूद मियां साहब ख़ुद पर काबू नही रख पाते और एक महीने बाद उसे घर से लेकर फरार हो जाते है।
‘फातो’ नाटक और मन्टों की अन्य कहानियों व उनके जीवन पर परिचर्चा हुई जिसमें एस.एन.लाल, डा0 ’श्वेता श्रीवास्तव अज़ल, नवल शुक्ला, और डा0 गुलशन मसर्रत ने भाग लिया। कार्यक्रम में मन्टो की कहानियों का पाठ भी हुआ, जिसमें कपिल तिलहरी ने ‘अर्टिस्ट लोग’, अभिषेक सिंह ने ‘खोल दो’, सौम्या अदित्री ने ‘शेर आया, शेर आया दौड़ना’, और अर्चना राज ने तमाशा कहानियों का पाठ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डा0 अखिलेश मिश्रा, आईएएस (अपर राज्य निर्वाचन आयुक्त), विशिष्ट अतिथि के रुप में पुनीत अस्थाना, वरिष्ठ रंगकर्मी व निर्देशक, नीरु शर्मा, सीनियर टीचर आर्ट ऑफ लिविंग, एडवोकेट डॉ अंकिता दुबे उपस्थित थे। जिन्होंने मन्टों की लेखनी की तारीफ करते हुए कहा, कि मन्टों कुछ भी लेखन के समय छुुपाते नहीं, थे, जिन्दगी की हर हक़ीक़त को साफ-साफ काग़ज़ पर उतार देते थे फातो’ नाटक का निर्देशन सीमा मोदी ने किया, म्यूज़िक विनायक तिवारी की, लाइट शैलेन्द्र विश्वकर्मा, मेकअप व कॉस्ट्यूम रेणु यादव का था।
कार्यक्रम के अन्त में अकादमी के मुख्य अतिथि एवं अकादमी के सचिव शौकत अली के करकमलों द्वारा उर्दू कम्प्यूटर सेन्टर से कम्प्यूटर परीक्षा मे उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र का वितरण कम्प्यूटर इन्चार्ज शाईनदा किदवई ने करवाया, कार्यक्रम का संचालन नवल शुक्ला ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें