समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने किया नामांकन

रवि मौर्य

अयोध्या । मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने अपने आवास सहादतगंज से निकलकर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी में नामांकन किया । इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव पूर्व मंत्री व सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव पूर्व विधायक जयशंकर पांडे बीकापुर प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। नामांकन के पश्चात दोपहर में विकासखंड अमानीगंज के ग्राम सभा बकौली में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया । जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने का मंत्र दिया गया । इस मौके पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा का चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए बेहद अहम है ।यहां की जनता पिछले कई दशकों से समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी है और आगे भी रहेगी। इस बार के मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को करारी हार मिलेगी । पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि पूरे प्रदेश में युवा किसान महिलाएं और आमजन बेहद परेशान है महंगाई ने लोगों का जीना हराम कर दिया है ऐसे में प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए मिल्कीपुर उपचुनाव से बेहतर कोई और मौका नहीं हो सकता । इस चुनाव को समाजवादी पार्टी जीतकर सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ मिल्कीपुर उपचुनाव में लगे हुए हैं इस बार का यह चुनाव समाजवादी पार्टी को जीतना तय है ।

पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज बेहद सादगी के साथ समाजवादी पार्टी के मिल्कीपुर विधानसभा के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलासन पांडे पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा राजेंद्र त्रिपाठी सहित कांग्रेस के नेताओं ने अजीत प्रसाद को आशीर्वाद दिया ।

जिला महासचिव बख्तियार खान चौधरी महानगर महासचिव हामिद जफर मीशम अमृत राजपाल श्री चंद यादव हरिशंकर यादव छोटू महंत बाल योगी रामदास कृष्ण गोपाल यादव राशि जमील छोटे लाल यादव दान बहादुर सिंह इंद्रपाल यादव ओ पी पासवान सरोज यादव अपर्णा जायसवाल अनूप सिंह विंध्या सिंह प्रवीण सिंह अंसार अहमद बब्बन जगन्नाथ यादव कर्म राज यादव वीरेंद्र गौतम शिवकुमार यादव आकिब खान ननकन यादव अनिमेष प्रताप राहुल वसी हैदर गुड्डू फरीद कुरैशी मोहम्मद असलम नूर बाबू जगदीश यादव जमील खान अशोक वर्मा साहब लाल यादव जेपी यादव बलराम मौर्या सलीम खान सुरेंद्र यादव मोहम्मद अली मंसूरी इलाही अजय रावत पृथ्वीराज यादव जय सिंह राणा एजाज अहमद अवधेश यादव शावेज जाफरी जबर अली शशांक शुक्ला मो० सोहेल रामबख्श यादव अखिलेश चौबे महेश सोनकर कैलाश कोरी मिर्जा सनी मोहम्मद सफन राम अजोर यादव कृष्ण प्रताप सिंह योगेंद्र प्रताप यादव विजय यादव राकेश गोविंद ।

टिप्पणियाँ