आरपीएफ सिपाही को 4 साल कठोर कैद की सजा
लखनऊ। घूसखोरी में दोषी आरपीएफ सिपाही को सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सज़ा । तत्कालीन हेड कांस्टेबल हरिशंकर पांडे को 4 साल कठोर कैद की सजा सुनाई । सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने दोषी पर दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया । 11 दिसंबर 2014 को सीबीआई ने 15 हज़ार रुपए घूस में लेते हरिशंकर पांडे को किया था गिरफ्तार। रेलवे स्टेशन पर स्टॉल लगाने और परेशान न करने के एवज में ली थी घूस।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें