रुदौली पुलिस की त्वरित कार्रवाई 18 घंटे में लूट का खुलासा
रवि मौर्य
अयोध्या। जनपद के रुदौली थाना क्षेत्र में हुई किसान से लूट को पुलिस ने सिर्फ 18 घंटे के अंदर 4 लाख 30 हजार की लूट का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये दोनों आरोपी लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। रुदौली के सीओ आशीष निगम व कोतवाल संजय मौर्या ने अपनी सूझबूझ और त्वरित कदमों से इस बड़ी लूट को सुलझाया। जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी से आए किसानों के साथ यह लूट की घटना हुई थी। एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में रुदौली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार किया और लूट की पूरी रकम बरामद कर ली एसपी ग्रामीण ने बताया कि"हमारी पुलिस टीम ने इस केस को चुनौती के रूप में लिया। सिर्फ 18 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार किया और लूट की रकम बरामद की। एसएसपी ने इस बड़ी सफलता पर पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है यह कामयाबी पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अपराधियों पर मजबूत पकड़ का उदाहरण है रुदौली पुलिस ने न सिर्फ अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि जनता के बीच सुरक्षा और विश्वास का संदेश भी दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें