रंगमंच कलाकार डॉ सीमा मोदी बनी नई कोऑर्डिनेटर


उर्दू अकादमी के कोऑर्डिनेटर आलोक श्रीवास्तव को हटाया गया 
उर्दू अकादमी में मीडिया सेंटर के कोऑर्डिनेटर आलोक श्रीवास्तव को वित्तीय अनियमितता और अपने परिवार के लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाने के आरोपों के बाद कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया गया है।
शासन के कड़ा रुख अपनाने के बाद अकादमी सचिव द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आलोक श्रीवास्तव को हटाकर शासन को सूचित कर दिया गया है। 
उनके स्थान पर रंगमंच कलाकार डॉ सीमा मोदी को उर्दू अकादमी मीडिया सेंटर का नया कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।डॉक्टर सीमा मोदी पिछले 15 वर्षों से रंगमंच पर सक्रिय भूमिका अदा कर रही हैं। उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। 
डॉ सीमा मोदी महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में भी सराहनीय कार्य कर चुकी हैं। 
अकादमी सचिव शौकत अली ने आज उन्हें कार्यभार ग्रहण कर दिया है। डॉ सीमा मोदी ने कहा है कि वह अपने अनुभव से उर्दू मीडिया सेंटर के उद्देश्यों को हासिल करने की दिशा में हर मुमकिन कोशिश करेंगी।

टिप्पणियाँ