कांग्रेसियों ने बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला
केंद्रीय गृहमंत्री के विरोध में किया नारेबाजी सौप नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन
रवि मौर्य
अयोध्या । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति दिए गए अपमानजनक बयान के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला।
इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता साहबगंज बाल्दा स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात भाजपा और अमित शाह विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में साहिबगंज से गांधी पार्क सिविल लाइंस के लिए बढे पर रास्ते में ही रीड गंज पर पुलिस ने बैरीकटिंग लगाकर उन्हें रोक लिया.।
वहीं आकर सिटी मजिस्ट्रेट ने कांग्रेस नेताओं से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन लिया।
इससे पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा जिस तरह संसद भवन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अनादर करने के लिए अमित शाह ने संसद को एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया यह बहुत ही निंदनीय है ।हमारे संविधान अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा के दौरान विपक्ष पर हमला करने के उत्साह में गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर पर अपमानजनक और निंदनीय टिप्पणियां की।
महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा डॉ. भीमराव बाबासाहेब अम्बेडकर जी जैसे दिग्गज नेता पर हमला करने वाली ये टिप्पणियाँ हमारे देश की समन्वयवादी नींव को नुकसान पहुंचाने के अलावा और कुछ नहीं हैं।
पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा भाजपा इतनी बेशर्मी पर उतर आई है कि वह बाबा साहब के प्रति की गई टिप्पणी के लिए अमित शाह को बर्खास्त करने की जगह उनका बचाव करने में लगी हुई है।
जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम के अनुसार प्रदर्शन में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य अशोक सिंह, पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा ,बृजेश रावत,शैलेंद्र मणि पांडे, रामदास वर्मा, राम अवध पासी, बसंत मिश्रा, जिओ हैदर ,चंचल सोनकर, प्रेम पांडे, रुद्र प्रताप सिंह रिशु, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी , पंकज सिंह महानगर महासचिव,रामसागर रावत, उमेश उपाध्याय, सालिक राम प्रजापति ,प्रदीप निषाद, रविंद्र करी, सरजू प्रसाद वर्मा, भीम शुक्ला, महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय, सविता यादव, पुष्पा देवी दयावती राम जागीर ,शत्रुघ्न प्रसाद ,जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पांडे ,अनिल तिवारी ,अनिल कुमार सिंह, चेतनारायण सिंह ,आशुतोष त्रिपाठी, पंकज सिंह, लाल मोहम्मद, कविंद्र साहनी, मनीष सिंह, रामानंद शर्मा, श्रीनिवास तिवारी, सुरेश राणा ,जनार्दन मिश्रा, सरजू प्रसाद वर्मा, बलवीर सिंह कोरी आदि सम्मिलित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें