धूमधाम से मनाया गया पेंशन दिवस


10 बुजुर्ग पेंशनार्थियों को किया गया सम्मानित- ममता सिंह

रवि मौर्य

अयोध्या। कमिश्नरी के गांधी सभागार में आयोजित किया गया पेंशन दिवस, पेंशन दिवस के अवसर पर दस  85 वर्ष से अधिक आयु  के सीनियर सिटीजन पेंशनरों को साल उढ़ाकर कर माला पहनकर किया गया सम्मानित

पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राम बदन सचिव व मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह रही मौजूद, कार्यक्रम का संचालन प्रशांत कुमार वर्मा ने किया

इस दौरान लगभग तीन सौ पेंशनरों ने लिया आयोजन में भाग। मुख्य कोषाधिकारी ने पेंशनर्स की सुनी समस्याएं व शिकायते, पेंशनर्स की कुछ समस्याओं का किया गया निराकरण।

टिप्पणियाँ