मुस्लिम समाज की ओर से भी उठने लगी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अत्याचार पर आवाज
रवि मौर्य
अयोध्या। जहां एक ओर देश में इस बात का विरोध हो रहा है कि बांग्लादेश में जो भी अल्पसंख्यक हैं उन पर अत्याचार बंद हो उसी कड़ी में अब मुस्लिम समाज की ओर से भी आवाज़ उठने लगी है कि बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यक है उन पर जुल्म बंद हो क्योंकि पहले हम सब भारतीय हैं हिंदू मुस्लिम बाद में अगर किसी पर यह किसी समाज पर जुल्म हो रहा हो उसके खिलाफ आवाज बुलंद होनी चाहिए यह बातें आज इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नजमुल हसन गनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की हमारे अल्पसंख्यक भाइयों पर जो बांग्लादेश में जुल्म ज्याज़ती हो रही है उसको बंद होना चाहिए क्योंकि हम सब आदम और हववा की औलाद हैं उस नाते भी अगर किसी इंसान पर दुनिया के किसी कोने में जुल्म हो रहा है तो वह ना काबिले बर्दाश्त है
और हम अपने भारत के प्रधानमंत्री से यह दरखास्त करेंगे कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और बांग्लादेश पर दबाव डालें कि इस तरह की जु़ल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने बांग्लादेश की हुकूमत से भी है अपील की है की किसी जा़त मज़हब की बुनियाद पर किसी पर जुल्म नहीं किया जा सकता क्योंकि हमारा दीन और मज़हब भी कहता है की जु़ल्म के खिलाफ हमेशा आवाज़ बुलंद करो चाहे वह जु़ल्म करने वाला अपना सगा भाई क्यों ना हो इस नाते इंसानियत के नाते हम सब का फर्ज़ है कि दुनिया के किसी कोने में अगर किसी इंसान पर या किसी मजहब और जा़त की बुनियाद पर किसी पर जुल्म हो रहा है तो उसकी आवाज़ उठाना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें