संत रविदास जन् उत्थान सेवा संस्थान के नेतृत्व में बाबा साहब के चरणों में अर्पित किया श्रद्धा सुमन
दलितों ,मजलूमों, शोषितों, पीड़ितों, निर्बलों को न्याय दिलाने में बाबा साहेब की अहम भूमिका - एस0पी0टेकला
प्रकाश शुक्ला
लखनऊ l संत रविदास जन् उत्थान सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश कानपुर के तत्वावधान में आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 को शोषितों, पीड़ितों, निर्बलों के मसीहा परम पूज्य भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डॉक्टर अंबेडकर स्मारक स्थल एवं पार्क, अंबेडकर नगर विजयनगर कानपुर में सायं काल 5:00 बजे से ,बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री एस पी टेकला जी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर बहुजनों के मसीहा परम पूज्य बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए कैंडल जलाकर नम आंखों से उनके श्री चरणों में श्रद्धा के सुमन समर्पित किया गया। इस अवसर पर श्री आर के भास्कर, श्री बबलू चौधरी, श्री पन्नालाल जैसवार, श्री जय नाथ गौतम, श्री गौतम कुमार अंबेडकर, डॉ सुनील दोहरे आदि गणमान्य लोगों ने बाबा साहब के चरणों में श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए कहा कि आज के दिन हमें अपने मसीहा द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों और उनके बताए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए समता, समानता, न्याय, बंधुत्व और भाईचारे पर आधारित आदर्श समता मूलक समाज की परिकल्पना को साकार करने हेतु सतत प्रयास करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है। हम सब मिलकर बाबा साहब के कारवां को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं। संस्था के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम भारतीय ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा, "कि परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर जी ने संविधान के माध्यम से सदियों से सामंतवाद की पीड़ा से ग्रसित अधिकार विहिन समाज का शोषण, दलन, उत्पीड़न से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया। दासता की वेडियो में जकड़े एक बड़े समाज के मान, सम्मान, स्वाभिमान की रक्षा का मार्ग आसान करते हुए दलितों ,मजलूमों, शोषितों, पीड़ितों, निर्बलों को न्याय दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है। देश की धर्मनिरपेक्षता एवं समतावादी मानवीय मूल्यों के लिए उनका संघर्ष हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। यह दिवस हम सबको उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्य पर चलने के लिए पुनर संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। उनका जीवन दर्शन आज पहले से भी अधिक प्रासंगिक हो गया है, क्योंकि जाति आधारित भेदभाव की लड़ाई सामाजिक न्याय की प्रति स्थापना सशक्तिकरण के साधनों के रूप में शिक्षा पर विशेष जोर एवं समावेशी व समता मूलक समाज की स्थापना के संदर्भ में हमें उनसे प्रेरणा मिलती है। कृतज्ञ समाज की तरफ से उनके श्री चरणों में बारंबार नमन है। श्रद्धांजलि सभा का संचालन संस्था के मीडिया प्रभारी मुन्ना हजारिया ने किया तथा आए हुए सम्मानित लोगों का आभार संस्था के महामंत्री विफन राम गौतम ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री शेष राम भारतीय, बबलू कुमार गौतम, सोहन भारती, गुड्डन वाल्मीकि, रामस्वरूप वाल्मीकि, कलावती लोहिया, हिमांशु चौहान, ताडकेश्वर चौहान, दीपचंद भारती, रोहन भारती, प्रेमा गौतम, सुशीला वाल्मीकि, अनुज भारती, चंद्रप्रकाश गौतम, जगदीश गौतम, बृज बिहारी बौद्ध, सुरेश गौतम, रामचंद्र गौतम, सदानंद राय, समीर भाई, सक्षम गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।
राधेश्याम भारतीय अध्यक्ष संत रविदास जन् उत्थान सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश कानपुर l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें