सांसद अवधेश प्रसाद का मीडिया पर तीखा हमला, कहा- "कैमरा बंद करो, ऐसी बातों में समय बर्बाद मत करो
अयोध्या समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने सहादतगंज स्थित अपने निवास पर मीडिया के सवालों पर तीखा हमला करते हुए पत्रकारों को अपमानजनक शब्दों में जवाब दिया। सूरज चौधरी के गंभीर आरोपों पर प्रतिक्रिया लेने पहुंचे पत्रकारों को उन्होंने फटकारते हुए कहा, "कैमरा बंद करो, ऐसी बातों में मेरा समय बर्बाद मत करो। जिस आदमी का कोई स्टेटस नहीं, उसके लिए मत आओ। कोई बड़ा मुद्दा हो तो बताओ।सांसद का यह बयान उस वक्त आया, जब समाजवादी पार्टी के नेता सूरज चौधरी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए। चौधरी ने कहा था, "अवधेश प्रसाद को चुनाव जिताने में हमने दिन-रात मेहनत की। कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन अब वे केवल अपने निष्क्रिय पुत्र अजीत को उपचुनाव में टिकट दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव लड़ने और जिताने में उनका कोई योगदान नहीं था। पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है।सांसद के मीडिया पर इस तीखे रुख और सूरज चौधरी के आरोपों ने समाजवादी पार्टी के अंदर खींचतान को उजागर कर दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें