मृत्यु भोज खिलाना किसी अभिशाप से कम नही - राम आशीष वरुण
प्रमुख संवाददाता
सिद्धार्थनगर। ग्राम पंचायत हिलगीं नानकार ब्लॉक खुनियांव जिला सिद्धार्थ नगर में यादव समाज के द्वारा मृत्यु भोज कार्यक्रम का सामूहिक रूप से बहिष्कार किया गया। हिलंगी निवासी सत्येंद्र यादव जी के पूज्य पिता राजकुमार यादव उर्फ बनारसी यादव का देहांत 16 दिसंबर 2024 को हो गया था जिनके श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से मृत्यु भोज का बहिष्कार का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्रद्धेय शारदा प्रसाद चौधरी पूर्व प्रधानाचार्य, प्रवक्ता श्रद्धेय राम आशीष वरुण, बौद्ध महा सभा के मंडल अध्यक्ष श्रद्धेय केदारनाथ आजाद, श्रद्धेय रामबक्श गौतम, समाज सेवी श्रद्धेय रामावतार प्रजापति, पूर्व विधायक श्रद्धेय चौधरी अमर सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रद्धेय बेचई प्रसाद यादव,श्रद्धेय बहरैची प्रसाद प्रेमी,श्रद्धेय पारसनाथ विश्वकर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रद्धेय राम शब्द यादव, शिक्षक रामकिशोर यादव, श्रद्धेय रामानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष यादव महासंघ, श्रद्धेय धीरेन्द्र यादव,श्रद्धेय माधव उर्फ करिया यादव,अनुज ध्रुव कुमार मौर्य, युवा साथी महेश कुमार मौर्य, युवा नेता गोविन्द मौर्य, अनुज राकेश मौर्य, डॉ शंखराज शर्मा आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
वक्ता शारदा प्रसाद चौधरी ने कहा की मृत्यु भोज एक सामाजिक अभिशाप है ,इसको बंद करना जरूरी है, प्रवक्ता राम आशीष वरुण ने अपने संबोधन में कहा की मृत्यु भोज राजस्थान में बंद हो चुका है उत्तर प्रदेश में भी सरकार के द्वारा कानून बनाकर बंद कर देना चाहिए। एक अन्य वक्ता ने कहा कि हिंदू धर्म के 16वां अर्थात अंतिम संस्कार के बाद मृत्यु भोज का कहीं कोई वर्णन नहीं है। कार्यक्रम का संचालन बालजी मौर्य ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें