भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता-पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

 रवि मौर्य

अयोध्या ।भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के घोषणा के अनुसार जनपद अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता/ पदाधिकारी तिकोनिया पार्क में इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र को सौपकर नोएडा के आंदोलनकारी को बिना शर्त रिहा करने तथा उनकी समस्या समाधान करने की मांग की गई। 

ज्ञातव्य है कि जनपद गौतम बुद्ध नगर नोएडा में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों द्वारा भूमि अधिग्रहण के विरोध में शांतपूर्ण ढंग से आंदोलन चलाया जा रहा था कि गौतम बुद्ध नगर प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक जबरदस्ती गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया जिसके विरोध में देश के थानों में भारतीय किसान यूनियन व संयुक्त किसान मोर्चा का धरना/ प्रदर्शन चल रहा है जिसके क्रम में जनपद अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी व किसान तिकोनिया पार्क में इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी व अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ कूच कर दिया कलेक्ट्रेट जाते समय रोडवेज बस स्टॉप पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र द्वारा ज्ञापन लेकर प्रधानमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया गया तत्पश्चात आंदोलन समाप्त हो गया।

    भाकियू राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि आंदोलनकारी को बिना शर्त रिहा किया जाए, उनकी मांगों को पूरा किया जाए ,उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर न लगाया जाए, उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य ₹500 प्रति कुंतल घोषित किया जाए ,पूरे प्रदेश में किसानों की मर्जी के बिना भूमि अधिग्रहण न किया जाए, ज्ञापन की मांगे प्रमुख हैं। घनश्याम वर्मा ने शासन प्रशासन को चेतावनी दिया है कि यदि गिरफ्तार आंदोलनकारी को अभिलंब रिहा न किया गया तो बड़ा आंदोलन चला जाएगा।

   प्रदर्शन में घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय महासचिव , राम गणेश मौर्य जिला अध्यक्ष, अभयराज ब्रह्मचारी, भागीरथी वर्मा, विकास वर्मा, रवि शंकर पांडे, रामचंद्र विश्वकर्मा, मस्तराम वर्मा, भोला सिंह टाइगर, रविंद्र मौर्य, संतोष वर्मा, जगन्नाथ पटेल, जगदीश यादव, उर्मिला निषाद, मीना देवी, मालती देवी, जगतपाल ,विवेक पटेल ,जितेंद्र कुमार, जय नारायण आदि लोग शामिल रहे।

टिप्पणियाँ