वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह को जान से मारने की मिली धमकी
डॉ. सुशील सम्राट
इटावा, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सैफई निवासी वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह को जान से मारने की मिली धमकी के मामले में उत्तर प्रदेश वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन ने जिलाधिकारी इटावा को ज्ञापन देकर पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।
यूनियन के अध्यक्ष अमित मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा इटावा जिले के वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह व उनके बेटे को 13 /14 दिसंबर की रात्रि एक अज्ञात नंबर से तीन अपराधियो द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी इस मामले को उत्तर प्रदेश वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन ने गंभीरता से लिया है।
हमारा संगठन पीड़ित पत्रकार के साथ है। मैंने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ इस प्रकरण में इटावा जिलाधिकारी से मुलाकात करके मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोंपा है।
ज्ञापन में अभियुक्तो की गिरफ्तारी व सुघर सिंह पत्रकार को सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई है जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश वर्किंग गर्ल्स जूनियर के अध्यक्ष अमित मिश्रा,महासचिव आनन्द स्वरूप त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अमित वर्मा, कुलदीप गुप्ता, संयुक्त सचिव, विनय बॉथम सदस्य, फरमान, करन कठेरिया समेत एक दर्जन पदाधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें