बाबा साहब पर गृहमंत्री की अमर्यादित टिप्पणी पर भड़का बसपा का गुस्सा

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के नेतृत्व में किया गया धरना प्रदर्शन


 
अमित शाह माफी मांगो, अमित शाह पश्चाताप करो, बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगाए गए 

रवि मौर्य

अयोध्या। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के नेतृत्व में बसपाइयों ने सदर तहसील स्थित तिकुनिया पार्क में धरना प्रदर्शन किया और तिकोनिया पार्क से कलेक्ट गेट तक प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा को सौपा इस मौके पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पालने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी बसपा बर्दाश्त नहीं करेगी इसके लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने विगत 17 दिसंबर को कहा था और ट्विट कर बाबा साहब के अनुयायियों,बहुजन समाज के लोगों से माफी मांगने की मांग किया और इसके लिए पश्चाताप करने की मांग किया था लेकिन उसके लिए उनकी तरफ से कोई बात नहीं आई फिर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कर स्पष्ट कहा कि अगर गृहमंत्री अमित शाह माफी नहीं  मांगते हैं और इस अभद्र टिप्पणी पर पश्चाताप नहीं करते हैं तो हमें आगे कुछ कदम उठाना पड़ेगा इसके बाद भी कोई निर्णय गृहमंत्री व बीजेपी की तरफ से कोई इस तरह की बात नहीं आई फिर बसपा सुप्रीमो ने निर्देश दिए पूरे भारत में बाबा साहब के अनुयायियों बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बहुजन समाज के सभी पदाधिकारी समर्थक को  पूरे भारत देश में धरना प्रदर्शन कर अमित शाह माफी मांगे, अमित शाह पश्चाताप करो के नारे लगाते हुए धना प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौपा गया कि अमित शाह माफी मांगे और पश्चाताप करें जनपद अयोध्या के इस धरना प्रदर्शन में बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ो समर्थकों के साथ धरना एवं प्रदर्शन किया गया।

टिप्पणियाँ