अगर समय से पर्ची को खोल दिया जाता तो किसान का गन्ना तौल हो जाता:-किसान

वशिष्ठ मौर्य

देवरिया अवध शुगर मिल की बहुत बड़ी लापरवाही मुसहरी सेकंड सेंटर पर गन्ना तौल  ना होने के कारण बड़ी संख्या में किसान परेशान और अवध शुगर मिल हाटा की लापरवाही देखी जा रही है जिसके कारण यहां गन्ना तौल नहीं हो पा रहा है एक हफ्ते से किसान परेशान है वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं कि किस तरीके से जाम में फंसे हुए हैं बहुत से किसानों की शिकायत है की पर्ची का जो डेट होता है कम से कम 10 दिन का समय दीजिए जिससे किसान अपने गन्ना  को साफ करके सेंटर पर  ला सके उसके बाद गाना की छीलाई समय से हो सके और यहां के जो भी अधिकारी हैं किसानों की बात नहीं सुन रहे हैं फोन करने पर किसी भी अधिकारी का फोन नहीं उठ रहा है चाहे वह कोई भी हो अधिकारी किसान अपनी बात कहे तो कह किस किसानों का समस्या सुनने के लिए  तैयार नहीं  तो अपनी बात किसे कहें आप देखिए परेशान है उसके बाद पर्ची हाईल होने के बावजूद भी समय से न खुलने पर कांटा में जाम लग रहा है अगर समय से पर्ची को खोल दिया जाता तो किसान का गन्ना तौल हो जाता..!!

टिप्पणियाँ