गृहमंत्री अमित शाह के बयान से भड़की कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
रवि मौर्य
अयोध्या ।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ आंबेडकर के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की.।
पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा 18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र संतारूड भारतीय जनता पाटी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता " बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर" के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है. बीजेपी हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती. इस बार तो हद ही पार कर दी. संविधान के पचहतर वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी अडानी, मणिपुर, संभल जैसे मामलों पर सदन में बहस की मांग लगातार ठुकराए जाने के बाद प्रतिपक्ष की संविधान पर चर्चा की मांग मान ली गई. इस मौके पर कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिबद्धता याद दिलाई. समता, समानता और न्याय के डॉ. अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह बीजेपी को कतई रास नहीं आई, सत्तापक्ष ने लगातार विपक्ष को बोलने से रोकने की कोशिश की. यही नहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा अमित शाह ने कहा कि अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।
उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म करने की साजिश के तहत बीजेपी की संविधान बदलने की कोशिश को 2024 के आम चुनाव मै जनता ने नाकाम कर दिया था और बैसाखी सरकार बना कर लोकतांत्रिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया था लेकिन बीजेपी में खीज अब संविधान निर्माता पर निकाल रही है और बाबा साहेब का अपमान किया गया है. लेकिन दुख की बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को सीख देने के बजाय आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति तेज कर दी.
महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समेत प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी से अमित शाह के इस्तीफा की मांग की है. लेकिन मोदी सरकार डॉ. अंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है. उल्टे बीजेपी ने संसद की कार्रवाई ठप्प रखी यही नहीं अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्कामुक्की की गई. पाटी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गिरा दिया गया. बीजेपी ने षड़यंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करा दी गई.।
पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी और उसकी मातृसंस्था हमेशा से डॉ. आबेडकर और संविधान विरोधी रही है. इन्होंने न सिर्फ संविधान के निर्माण के समय से ही विरोध किया, बल्कि इससे पहले डॉ. आंबेडकर को चुनाव हरवाया था.
कांग्रेस डॉ आंबेडकर के अपमान को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अटल है. जब तक अमित
शाह इस्तीफा नहीं देंगे, हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.।
जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि 24 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी "बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च" का आयोजन करेगी। जिसके तहत साहव गांज के वाल्दा स्थित बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात मार्च निकाला जाएगा जो की बल्दा से प्रारंभ होकर चौक रिकाबगंज होते हुए सिविल लाइंस स्थित गांधी प्रतिमा पर जाकर समाप्त होगा।
उन्होंने बताया कि इस बीच कांग्रेस जन विभिन्न दलित बस्तियों में चौपाल लगाकर भाजपा की कारगुजारी को उजागर करेंगे।
पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, रामकरण कोरी ,रेनू राय, राम अवध पासी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप रावत, राजेंद्र प्रसाद, मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें