निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
अयोध्या। अनेक वर्षों से कल्याणम करोति के परम सहयोगी एवं पूज्य महांत नृत्य गोपाल दास के अनन्य शिष्य आदरणीय सुन्दर लाल पचेरीवाला की सदप्रेरणा से उनके सेवाभावी पुत्र अनिल एवं अन्य पारिवारिक जनों के बहुमूल्य सहयोग से 'ज्योति महायज्ञ "के रूप में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन श्रीदीन बंधु नेत्र चिकित्सालय अयोध्या में आयोजित किया गया। पचेरीवाला परिवार के सौजन्य से संयोजित इस शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों से पधारे 269नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया। उनमें से मोतियाबिंद से ग्रसित 80 नेत्र रोगियों की निशुल्क व्यवस्था श्री सुन्दर लाल द्वारा सम्पन्न कराई गयी।
सभी नेत्र रोगियों के भोजन, जलपान की व्यवस्था भी निशुल्क उपलब्ध कराई गयी। वयोवृद्ध सुन्दर लाल ने स्वयं पधार कर नेत्र शिविर का अवलोकन किया तथा इस शिविर से लाभान्वित सभी 80 नेत्र रोगियों को कम्बल प्रदान किये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें