करमभ मेमोरियल उपकार अर्थों मेडिकल सेंटर में लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर
50 मरीज का किया गया परीक्षण
रवि मौर्य
अयोध्या। करमभ मेमोरियल उपकार अर्थों मेडिकल सेंटर पूरे हुसैन सुल्तानपुर रोड में आयोजित किया गया निशुल्क चिकित्सा कैंप जिसमें 50 मरीज का निशुल्क शुगर, बीपी, न्यूरोपैथिक जांच,बी एम डी जांच अच्छी मशीन द्वारा परीक्षण किया गया एवं उनकी आवश्यकता अनुसार दवा लिखी गई तथा कई गरीब मरीजों को निशुल्क दवा भी दी गई। चिकित्सा यस के यादव ने बताया कि इस निशुल्क में दूर-दूर से लोग आए और उन्होंने अपना मेडिकल चेकअप कराया। हमारी चिकित्सालय का उद्देश्य गरीबों सहयोग को मामूली कीमत पर बेहतर इलाज देना है। डॉ एसके द्विवेदी ने इस निशुल्क चिकित्सा कैंप के दौरान दर्जनों मरीजों को निशुल्क डेंगू के इलाज की होम्योपैथिक दवा पिलाई उन्होंने बताया इस कैंप में आए हुए सभी मरीज खुशहाल नजर आए। डॉ आनंद ने बताया कि यह चिकित्सालय गरीबों के लिए मसीहा साबित हो रहा है मैं भी अपना कुछ समय निकालकर मरीजों की सेवा प्रतिदिन करता हूं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें