नगर निगम जोन 8 के कर निर्धारण घोटाले में नया मोड़ आया सामने
प्रमुख संवाददाता
लखनऊ नगर निगम जोन 8 के कर निर्धारण घोटाले में नया मोड़ आया सामने नगर निगम जोन 8 में हो रहे भ्रष्टाचार का लिए गया संज्ञान विधान सभा द्वारा लिया गया संज्ञान नियम 51 के अंतर्गत माँगी गई सूचना नियम 51 में माँगी गई सूचना पर नगर विकास विभाग द्वारा नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को पत्र द्वारा दिए गए निर्देश नगर विकास विभाग द्वारा प्रकरण में तथ्यक्मक आख्या तत्काल उपलब्ध कराए जाने के दिए गए निर्देश ऐसे ही जोनल अधिकारी सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं ऐसे जोनल पर होनी चाहिए कठोर कार्रवाई सूत्रो की माने तो ज़ोनल अधिकारी जोन 8 स्वयं को बताते है नगर विकास मंत्री का रिस्तेदार अपर नगर आयुक्त के भी इस भ्रष्टाचार में मिल रहे सागरक्षण के चलते नगर आयुक्त भी रहते है बेहाल..!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें