युद्ध हो बंद का सन्देश देती हॉलीवुड फिल्म "महायोगी" 13 दिसम्बर को सिनेमाघरों में हो रही रिलीज़

मुम्बई, । इंसान आपस मे लड़ाई झगड़े न करें, बल्कि प्रेम और शान्ति से रहें, दो देशों में युद्ध भी न हो क्योंकि जंग से पूरा देश तबाह होता है। आपसी प्रेम का सन्देश देने वाली हॉलीवुड फिल्म महायोगी 13 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फ़िल्म की प्रेस कांफ्रेंस मुम्बई में आयोजित की गई जिसमें फ़िल्म को ऑल इंडिया रिलीज़ कर रहे प्रिंस मूवीज़ के राकेश सभरवाल और प्रोडक्शन हाउस त्रिलोच फ़िल्मस इंच यूएसए के नरेंद्र शर्मा उपस्थित थे।


राकेश सभरवाल ने कहा कि हालांकि इसका टाइटल है महायोगी लेकिन यह स्प्रिचुअल फ़िल्म नही है, हर मानव में शिव जी बसते हैं। फ़िल्म मे शिवजी को सेंट्रल किरदार रखा गया है। 

तेलगु, हिंदी सहित कई भाषाओं में इसे डब करके रिलीज़ किया जाएगा। 104 मिनट की फ़िल्म 14 फरवरी 2025 को हिंदी में रिलीज़ होगी। शुरू में सेंसर ने इसे सर्टिफिकेट देने से रिजेक्ट कर दिया था। फिर तीसरी रिवाइजिंग कमिटी में काफी कट के बाद सेंसर से पास हुई। साढ़े पांच महीने बाद इसे सेंसर मिला। फ़िल्म में राहुल गांधी नरेंद्र मोदी का एक दृश्य था लेकिन सेंसर ने उन्हें यह कह कर हटा दिया कि वे दोनों क्यों मिल रहे हैं?


इंसानों को धर्म, राजनीति के नाम पर आज इस बुरी तरह आपस में लड़ते-भिड़ते देखकर परमेश्वर की पलकों में आंसू है। जातिवाद, रंगभेद, नस्लभेद चरम सीमा पर है। पड़ोसी देश युद्ध पर उतारू हैं। हर जगह अशांति, बम, मिसाइल और मौत का तांडव हो रहा है। ऐसे मे धरती के अंदर से क्रोध की ज्वालामुखी फूट रही है। 

ऐसे में महायोगी हम सब से कहने आये हैं, कि अब ऐसा नहीं होगा। अब मानवता के जागने की बारी आ गई है। कलयुग अपने अंतिम चरण पर है और धरती माता, प्रकृति, पूरा ब्रह्माण्ड और स्वयं ईश्वर, अब दुष्टों का दमन करने को तैयार है। उन्होंने महायोगी के माध्यम से हम सब को आह्वान किया है कि हम धार्मिक, सामाजिक और आंतरिक भेदभाव भूल कर आपसी प्रेम, शांति और वैश्विक एकता के रास्ते पर चल पड़ें। तभी कलयुग का अंत और सतयुग का आरम्भ होगा। 


निर्माता निर्देशक राजन लूथरा अपनी फिल्म "महायोगी हाईवे १ टू वननेस" के माध्यम से ईश्वर की यही बातें लोगों तक पहुंचा रहे हैं कि उनके प्रेम और आपसी सद्भाव में ही ईश्वर बसते हैं, और कहीं नहीं।राजन लूथरा ने इसे लिखा, निर्देशित किया है। फ़िल्म की शूटिंग सैनफ्रांसिस्को, लॉस एंजेल्स, हरिद्वार और केदारनाथ की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है।

टिप्पणियाँ