जमीअत उलमा के तत्वावधान में फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया

मानव सेवा ही जमीअत उलमा का मूलमंत्र है-कारी इरफान अहमद हलीमी 

रवि मौर्य

अयोध्या  जमीअत उलमा की जिला इकाई के तत्वावधान में शहर के अंगूरी बाग स्थित एक मैरिज लान में अयोध्या आई हास्पिटल और मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से कारी इरफान अहमद हलीमी महासचिव जिला जमीअत उलमा के नेतृत्व में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ डॉ सौरभ जायसवाल ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर मुफ्ती हस्ब उल्लाह खान ने बीमारों को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सामूहिक दुआ मांगी। मेडिकल कैंप में बीमारों के जांच हेतु कई प्रकार की जांच मशीन मेडिकल कैंप में लगाई गई थी। कैंप में जांच और इलाज के लिए आए मरीजों की निःशुल्क जांच के अलावा डाक्टरों ने मरीजों को निःशुल्क दवा और सलाह भी दी । लगभग दस मरीजों के आंखों के आप्रेशन हेतु अयोध्या आई हास्पिटल ले जाया गया जहां उनका फ्री आप्रेशन करने के पश्चात जरुरी दवा देकर घर भेज दिया जाएगा। मेडिकल कैंप सुबह दस बजे से शाम को चार बजे तक जारी रहा। मरीजों का सुबह से लेकर शाम तक एक लान में आना जारी रहा। इस अवसर पर मेडिकल कैंप का नेतृत्व कर रहे कारी इरफान अहमद हलीमी ने कहा कि कैंप लगाने का उद्देश्य मानव सेवा है और यही जमीअत उलमा का मूलमंत्र है।

मेडिकल कैंप में डाक्टर सौरभ जायसवाल, डॉ वी के राय, डॉ अमान, डॉ दिवाकर मिश्रा, जहीर अब्बास, कपिल देव पाण्डेय, हरि ओम शर्मा, रवि चौरसिया, संजय अग्रवाल, ज्योति तिवारी, नीरज चौधरी तथा उज्जवल के अलावा अयोध्या आई हास्पिटल के डाक्टर कृष्ण कुमार शर्मा, डॉ विपिन बिहारी, डा अभिषेक तिवारी, डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता ने अपनी सेवाएं दी।

इस अवसर पर हाजी मोहम्मद अनीस मौलाना अब्दुल कय्यूम हाफिज फाजिल मास्टर इरशाद रब्बानी अमीन भाई फुरकान भाई कारी तौसीफ हाफिज जिया उल हक अफ्फान के अलावा आस पास के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ