पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या पर उबाल

न्याय की मांग को लेकर इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन 

रवि मौर्य

अयोध्या। फतेहपुर के पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या के विरोध में इंडियन कौंसिल आफ प्रेस ने एकजुटता दिखाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन की ओर से दोषियों को फांसी देने की मांग की गई है। उन्होंने एक स्वर में दिलीप सैनी की हत्या के पीछे जिम्मेदार अपराधियों को फांसी देने की मांग करते हुए पत्रकारों ने न्यायपालिका और प्रशासन से पीडित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इंडियन कौंसिल आफ प्रेस के प्रदेश सचिव सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर जो निर्देश जारी किए हैं, उनका पालन नहीं हो रहा है। यदि पुलिस सतर्क होती तो इतनी बड़ी घटना न होती। जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुऐ प्रशासन पत्रकारों को सुरक्षा और स्वास्थ्य मुहैया कराये जिससे पत्रकार बिना भय के निष्पक्ष रूप से कार्य कर सके।

ज्ञापन देने वाले पत्रकारों में जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव, संगठन मंत्री राजेन्द्र दूबे, जिला उपाध्यक्ष रविकान्त आर्य, जिला महासचिव खालिद रशीद, संरक्षक कुशल मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष बिस्मिल्ला खान सहित इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस के सदस्य मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ