भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरिक्ष तिवारी को अज्ञात नंबर से पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी

रवि मौर्य

अयोध्या। भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरिक्ष तिवारी को एक अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसमें उनके पूरे परिवार को निशाना बनाने की बात कही गई है। इस गंभीर धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए अंतरिक्ष तिवारी ने स्पष्ट किया, “धमकी देने से कुछ नहीं होगा। यदि किसी में साहस है, तो वह अपने इरादों को पूरा करने की पूरी तैयारी कर ले। चाहे वह भ्रष्ट नेता हो, अधिकारी हो, पूंजीपति हो, या भूमाफिया – हम सत्य के मार्ग पर हैं और हमें डराने का प्रयास व्यर्थ है।”उन्होंने प्रशासन से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन करें और समाज तथा नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखें। अंतरिक्ष तिवारी ने कहा, “हम देश और समाज के हित में, सत्य और न्याय के लिए कार्यरत हैं। हमारी रक्षा का भार प्रभु श्री राम, हनुमान जी और 33 कोटि देवी-देवताओं पर है। मृत्यु का समय तय है, चाहे वह बीमारी से आए, दुर्घटना से आए, या किसी अन्य कारण से। इसलिए हमें धमकियों से डरने का कोई कारण नहीं है।”अंतरिक्ष तिवारी ने आगे कहा, "देश में केवल एक अंतरिक्ष तिवारी ही नहीं, बल्कि अनेक ऐसे लोग हैं जो समाजहित और देशसेवा के लिए समर्पित हैं। भूमाफिया, भ्रष्ट अधिकारी और पूंजीपति सावधान रहें। हमें केवल दो वक्त की रोटी, आराम के लिए थोड़ी जगह, और पहनने के लिए दो जोड़ी वस्त्र चाहिए। सत्य की लड़ाई हर हाल में जारी रहेगी और जहाँ हम बैठेंगे, वहाँ सनातन प्रेमियों का साथ मिलेगा, क्योंकि जहाँ सत्य है, वहीं धर्म की विजय है।"उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा, "आपके पास चाहे शक्ति हो, पैसा हो, या सभी व्यवस्थाएँ हों, जहाँ भी मुझे बुलाओगे, अंतरिक्ष तिवारी वहाँ आकर आपकी चुनौती का सामना करने को तैयार है। यह एक ब्राह्मण का वचन है। मैं और मेरी पत्नी समाज और देशहित के कार्यों के प्रति समर्पित हैं, और हमारे दोनों बच्चे भी इसी दिशा में आगे बढ़ेंगे। हमें किसी का डर नहीं है। जो करना है, सामने आकर करो। सत्य को परेशान किया जा सकता है, पर पराजित नहीं।"

टिप्पणियाँ