सपाइयों ने नेताजी की जयंती धूमधाम से मनाई गई
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में विभिन्न आयोजन के माध्यम से नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम आज सुबह से ही शुरू हो गया था। सर्वप्रथम पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने जिला अस्पताल में पहुंचकर फल वितरण किया।
इसके साथ ही चौक में मिष्ठान वितरण करके उन्होंने अपने नेता के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर एक हवन पूजन का आयोजन भी किया गया।
इस दौरान वहां एक गोष्ठी भी हुई।दोपहर में शहर के बड़ी बुआ यतीम खाना में बच्चों को पढ़ने के लिए पाठ्य सामग्री का वितरण भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया।
पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण करने श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि मुलायम सिंह यादव राजनीति में एक ऐसे नेता थे जिनका सम्मान सभी राजनीतिक दलों के लोग करते थे उन्होंने बताया कि अपने मुख्यमंत्रित्व काल में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का जो संकल्प उन्होंने लिया था उसे पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी लगा दी।
पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जैसे नेता सदियों में एक बार पैदा होते हैं।
उन्होंने अपनी कार्य क्षमता से युवाओं को प्रेरणा दी है। श्री यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव अपने मुख्यमंत्री काल में सभी वर्गों की विकास के लिए कार्य किया है जनता उन्हें आज भी याद करती है महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि मुलायम सिंह यादव ने देश और प्रदेश को आगे ले जाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी उन्होंने किसान मजदूर दलित गरीब कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई।
इसी क्रम में नेताजी की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह सदैव गरीबों नौजवान दलित किसान की लड़ाई को लड़ी है और उन्हें न्याय दिलाया है इस अवसर पर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस पर जिले में तरह-तरह के आयोजन किए गए।
इस दौरान गरीबों को फल वितरण से लेकर कंबल वितरण तक का कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव बख्तियार खान, जिला उपाध्यक्ष आकिब खान ओरौनी पासवान, शावेज़ जाफरी जे. पी यादव, मोहम्मद अली, रिजवान खान, अंबुजनिधि कन्नौजिया, अजय वर्मा, अखिलेश चतुर्वेदी, कैलाश कोरी, डॉ. घनश्याम यादव, राम अंजोर यादव, इश्तियाक खान, राम भवन यादव, अंसार अहमद, शोएब खान, मोहम्मद असलम, वसी हैदर गुड्डू, मंजीत यादव, सूर्यभान यादव, अनिल यादव, बबलू के के पटेल, राम नारायण चौहान प्रधान उमाशंकर अमृत लाल वर्मा प्रधान राजकुमार प्रधान पिंटू यादव प्रधान राकेश यादव अरविंद कोरी राजकुमारी अंगद यादव अशोक यादव मंसाराम यादव आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें