परिक्रमा में सेवा कैंप लगाकर निराश्रित सेवा संस्थान ने किया श्रद्धालुओं की सेवा
सेवा कैंप में रात भर झूमे श्रद्धालु झूमे नाचे
अयोध्या। भगवान श्री राम की नगरी में ऐतिहासिक चौदह कोसी परिक्रमा में जिलाधिकारी आवास के दक्षिण परिक्रमा मार्ग पर निराश्रित सेवा संस्थान द्वारा कैंप लगाकर 14 कोसी परिक्रमा करने वाले परिक्रमार्थियों की सेवा किया। सेवा से गदगद हुए परिक्रमार्थी, सेवा कैंप में चाय, पानी, दवा, मरहम पट्टी की व्यवस्था की गई निराश्रित सेवा संस्थान के अध्यक्ष रवि मौर्य ने बताया कि यह सेवा कैंप विगत चौदह वर्षों से लगाकर आपसी सहयोग से लगाया जा रहा है।
सेवा कैंप में निशुल्क चाय, पानी,दवा के साथ विश्राम की भी व्यवस्था की गई। कैंप को श्रद्धालुओं ने सराहना किया एवं खूब झूमे नाचें गाए।
सेवा शिविर में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी पहुंच कर सभी सहयोगियों का मनोबल बढ़ाया। सेवा कैंप में मुख्य रूप सेअजय मौर्य,ज्ञानेन्द्र बाजपेई,रमेश मौर्य,श्याम बाबू,सुभाष मौर्य,संजय मौर्य,दिनेश,राजेश मौर्य,
अंजन गुप्ता,मोनू,शिवा,सूरज,सचिन,अंकुर,मुन्ना,प्रेम कुमार,निरहू,आयुष मौर्य,हसित,पान्या, प्रज्ञा,शिवकुमार,राम धीरज, अरविंद यादव,उमेश सिंह, राकेश तिवारी, अमित कुमार, अजीत यादव, अमित मौर्य, किशन लाल मौर्य, अर्पित , मुकेश चंद, सुनील समेत दर्जनों लोगों ने सहयोग कर राम भक्तों की सेवा किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें