लॉयन सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेस, पर लगा 25 हजार का जुर्माना

विशेष संवाददाता

लखनऊ कार्यदाई संस्था पर लगा 25 हजार का जुर्माना कई दिनों सफाई न करने पर लगा जुर्माना जोनल अधिकारी जोन 6 के निरीक्षण में जगह-जगह मिले कूड़े के ढेर नालियों में पॉलिथीन और कूड़ा भी पड़ा हुआ पाया गया कई दिनों से नहीं कराया जा रहा था सफाई का कार्य लॉयन सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेस, एफबी ट्रेडर्स, बालाजी सिक्योरिटी, पर लगा 25 हजार का जुर्माना नवंबर माह के पेमेंट से काटी जाएगी जुर्माने की रकम जोन 6 के चौक बाज़ार काली जी , कंचन मार्केट, फूलमण्डी और चौक चौराहे पर मिला गंदगी का अंबार।।

टिप्पणियाँ