आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों को विभाग अब सीधे वेतन देगा ठेकेदारों को सरकार अब बाहर का रास्ता दिखाएंगे
लखनऊ उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ पंजीकृत संख्या 10039 के द्वारा माननीय अनिल राजभर श्रम कैबिनेट मंत्री जी से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया गया माननीय मंत्री जी ने संघ को आश्वासन दिया है कि उत्तर प्रदेश में वाल्मीकि और स्वच्छकर समाज पर जिस तरह से उत्पीड़न हो रहा है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा निम्न मांगे 1 प्रदेश में आउटसोर्सिंग पर लगे हुए कर्मचारियों को विभाग अब सीधे वेतन देगा ठेकेदारों को सरकार अब बाहर का रास्ता दिखाएंगे 2 उत्तर प्रदेश में आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को लगभग 18000 हजार के ऊपर वेतन देने का निर्णय लिया है साथियों यह दोनों मांगों पर पूर्ण रूप से संघ को विश्वास दिलाया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी संज्ञान लेते हुए इसकी घोषणा बहुत जल्द करेंगे जिस पर सभी ने तहे दिल से धन्यवाद दिया इस मुलाकात में संघ के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश चौधरी व हिंदुस्तान प्रेस के वरिष्ठ संपादक संतोष वाल्मीकि और नरेश वाल्मीकि अध्यक्ष वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान सौरव वाल्मीकि महानगर उपाध्यक्ष भाजपा लखनऊ कमल वाल्मीकि प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ ऋषि वाल्मीकि बड़े बाबू नगर निगम लखनऊ श्री रंजन कोतवाल संघ के कोषाध्यक्ष लखनऊ त्रिलोकी वाल्मीकि संघ के महानगर उपाध्यक्ष संजय पंडित वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री रवि वाल्मीकि दबंग सूरज वाल्मीकि पंकज यादव उपस्थित हुए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें