नेताजी की पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

सामाजिक न्याय पीडीए साइकिल यात्रा के मुख्य अतिथि लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा व कुणाल मौर्य का किया गया स्वागत

रवि मौर्य

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर पूर्व रक्षा मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि श्रद्धा सुमन अर्पित कर जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में संगोष्ठी आयोजित की गई । 



आज विधानसभा बीकापुर से सामाजिक न्याय पीडीए साइकिल यात्रा आजमगढ़ से 2 अक्टूबर को निकली है बीकापुर विधानसभा के रानी बाजार में अनूप सिंह के नेतृव में स्वागत किया । उसके बाद पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष गोविंद विश्वकर्मा ने स्वागत किया । बारून में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने भारी लव लश्कर के साथ स्वागत कर साइकिल चलाई । नाउवा कुआ पर युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव एवं बंटी खान ने स्वागत किया। कुचेरा बाजार में प्रदेश सचिव बलराम मौर्य ने स्वागत किया । सिराज अहमद यदुनाथ यादव राम तेज यादव माखनलाल यादव ने पांच नंबर इनायत नगर में स्वागत किया।

आज साइकिल यात्रा के मुख्य अतिथि लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा के नेतृत्व में एवं कुणाल मौर्य और सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में ऐतिहासिक यात्रा का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा इस साइकिल यात्रा के माध्यम से मिल्कीपुर का उपचुनाव सपा प्रत्याशी अमित प्रसाद जीतेंगे छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा के माध्यम से आम जनता को जागरुक कर रही है । सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा की साइकिल यात्रा के माध्यम से समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में किए गए विकास को जन-जन तक पहुंचना है । मिल्कीपुर विधानसभा प्रत्याशी अमित प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता सदैव समाजवादी पार्टी के साथ रही है । उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत होगी ।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार इस अवसर पर मुख्य रूप से कुंवर बहादुर सिंह, लालदेव चौरसिया, राकेश चौरसिया, राम तेज यादव, इंजीनियर अभिषेक यादव, सच्चिदानंद पांडे, चौधरी शहरयार, अनित शुक्ला जिला उपाध्यक्ष चौहान रसूल शोएब अहमद रामजी पाल संजय यादव पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा  विशाल यादव दीपेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ