प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन से मनाया जायेगा धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की पुण्य तिथि

बलराम मौर्य 

दिलासीगंज अयोध्या l  श्रद्वेय नेताजी धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्य तिथि पर भव्य बिरहा संगोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 10 अक्टूबर 2024  को शाम 6 बजे यदुबंशनगर तिराहा डम्मरपुर दिलासीगंज अयोध्या में आयोजित किया जायेगा l बिरहा संगोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह  के मुख्य अतिथि लालजी वर्मा सांसद अम्बेडकरनगर  , विशिष्ट अतिथि डॉ संग्राम यादव विधायक  अतरौलिया  आजमगढ़, लालचंद यादव पूर्व सांसद संतकबीर नगर रहेगें l प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा शाली छात्र छात्राओं को जो हाईस्कूल, इंटर मिडियट की परीक्षा उत्तीर्ण  कर चुके है उन्हे सम्मलित किया जाना है  और उन्हे सम्मानित किया जायेगा l उक्त कार्यक्रम का आयोजन जय युवा विकास कल्याण समिति एवं नव दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा l  इस कार्यक्रम में मशहूर बिरहा गायिका रुचि यादव प्रतापगढ़ी अपने स्वर से रंग बिखेरेगी l

टिप्पणियाँ