बल श्रम पर रोक लगा पाने में नाकाम साबित हो रहा है श्रम विभाग अयोध्या


जिला प्रशासन का बाल श्रम पर जागरुकता अभियान हो रहा फेल

रवि मौर्य  

अयोध्या। जनपद में श्रम विभाग द्वारा बाल संरक्षण हेतु बाल श्रम अपराध पर लगाम लगाए जाने हेतु टीम बनाकर कार्रवाई करने का केवल और केवल हवा हवाई दावा किया जाता है धरातल पर हकीकत कुछ और है शहर के राम पथ, चौक, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं हाईवे के किनारे के तमाम ढाबों, रेस्टोरेंट में धड़ले से दुकानदारों द्वारा छोटे बच्चों से बाल श्रम कराया जा रहा है । उप श्रम आयुक्त प्रतिभा तिवारी का कहना है कि हमारी तीन टीमें लगातार जनपद में भ्रमण कर बाल श्रम पर निगरानी और कार्रवाई कर रही हैं । उन्होंने ये भी कहा कि शिकायत मिलने पर जानकारी होने पर हम टीम भेजकर करवाई करेंगे। लेकिन सवाल यह उठता है कि इस वर्ष 2024 में  सितंबर तक केवल और केवल 49 बच्चों को बाल श्रम से मुक्ति कराया गया है जनपद की पुलिस द्वारा भी जागरूकता अभियान चलाकर जगह-जगह बाल श्रम अपराध के पंपलेट वितरित कर लोगों को जागरुक कर रहे है इसके बावजूद अयोध्याधाम व नगर में फास्ट फूड के ठेले व दुकानों में दर्जनों दर्जन बाल श्रमिक काम करते दिखाई देना श्रम विभाग पर एक बहुत बड़ा सवाल है कि आखिर श्रम विभाग की निगरानी के बावजूद भी धड़ल्ले से बाल श्रम कैसे हो रहा है।

टिप्पणियाँ