श्रद्धालुओं को मिले बेहतर सुविधा, टी लाजी कैफे राम भक्तों को समर्पित- प्रेम सोनी
अयोध्या। अयोध्या में लगातार हो रही भीड़ को देखते हुए रामपथ मार्ग नियावा रोड पर टी लाजी कैफे का भब्य उद्घाटन किया गया जिसकी फ्रेंचाइजी वर्ल्ड फेमस टी लाजी कैफे जो इंदौर की शाखा से लिया गया है। वर्ल्ड फेमस वर्ल्ड के कई देशों में टी लाजी कैफे सेवा प्रदान कर रही है।
रामनगरी में बाहर से आने वाले पर्यटकों, श्रद्धालुओ एवं यात्रियों को शुद्ध व बेहतर चाय नाश्ता इत्यादि उपलब्ध हो सके। वह भी उचित दर परउपलब्ध हो। जिसका उद्घाटन समाजसेवी प्रेम सोनी ने किया।
टी लाजी कैफे के प्रबंधक संचालक जतिन सोनी ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया की फ्रेंचाइजी लेकर टी लांजी कैफे का संचालन करने का मुख्य उद्देश्य में बाहर से आने वाले तीर्थ यात्री पर्यटक व श्रद्धालुओं को कई वरायटी के चाय की चुस्कियां लगाने का मौका मिले।
सबसे खास बात यह होगी कि यहां की चाय मिट्टी के पात्र कुल्हड़ में पीने को मिलेगा पान चाय,मसाला चाय, चॉकलेट चाय, कोल्ड कॉफी, चाय के साथ स्नेक्स भी उपलब्ध है।
पिज़्ज़ा, सैंडविच, बंदमस्का जैसे तमाम नाश्ते का लुफ्त उठा सकेंगे जिसका जेनुइन प्राइस रहेगा।
टी लॉजी कैफे के उद्घाटन के अवसर पर अयोध्या मीडिया सेंटर की प्रबंध निदेशक रूबी सोनी, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव इंद्रसेन यादव, दिव्य नारायण सिंह, जितेंद्र यादव, राजेंद्र सोनी, राजीव पांडे एडवोकेट, कमर आलम, जतिन सोनी, अनुराग सिंह, सूरज सिंह, आशीष दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें