धरतीपुत्र नेताजी की पुण्यतिथि पर गांव-गांव किसान, नौजवान व बच्चों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
रवि मौर्य
अयोध्या। विधानसभा बीकापुर क्षेत्र में ग्राम सभा वासुदेवपुर दशरथपुर गुंधौर तथा निषाद बस्ती में समाजवादी संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके किसान नौजवान बुजुर्ग और बच्चों के साथ समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 'पद्म विभूषण' श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर जगह-जगह ग्रामीणों के साथ अर्पित की श्रद्धांजलि।
श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए पंडित समरजीत ने कहा- किसनो और गरीबों के मसीहा थे आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी किसानों नौजवानों तथा बच्चों के लिए और माता बहनों के लिए अपने शासनकाल में तमाम योजना चलाकर सब की भलाई करने का काम किए हैं आज हम सबको मिलकर यह शपथ लेनी चाहिए कि हम सबको नेताजी के आदर्शों और विचारों पर चलकर समाज तथा देश और राष्ट्र का नवनिर्माण करना चाहिए जिससे समाज के गरीब से गरीब तथा मध्यम वर्ग के लोगों का उत्थान किया जा सके।
श्रद्धांजलि सभा में विजय कुमार, शमशाद आलम, अजय वर्मा, अनिरुद्ध सिंह, शत्रुघ्न कोरी, जयप्रकाश निषाद, जोखू कनौजिया, मनोज कुमार धुरिया, संतोष कुमार, सत्यम राय उपस्थित हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें