नेत्रहीन बच्चो के साथ दिवाली मनाना मेरे जीवन का अनमोल क्षण - विजय शंकर मौर्य
शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट ने नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाई खुशियो की दिवाली
आचार्य स्कंददास मौर्य
अयोध्या l छोटी दीपावली तथा हनुमान जयंती के अवसर पर शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने नेत्रहीन व दिव्यांग बच्चों के साथ दीपावली मनाया l आज जहां पूरी अयोध्या व पूरा देश प्रभु श्री राम के अयोध्या आगमन के उपलक्ष्य में दीपोत्सव मना रहा है एक दूसरे को बधाइयां दे रहा है ऐसे में ट्रस्ट द्वारा इन वंचित बच्चों के साथ दिवाली मना कर उनके अंधेरे जीवन में उजाला करने का प्रयास कर रहा है l कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह जी द्वारा किया गया l इस अवसर पर ट्रस्ट की कनिष्ठ सदस्य प्रियांशी शंकर मौर्य तथा खुशी श्रीवास्तव ने बच्चों के साथ रंगोली बनाई, वैभव शंकर मौर्य द्वारा फुलझड़ी जलवाया गया l शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट संस्थापक डॉक्टर विजय शंकर मौर्य ने बच्चों को नित्य प्रयोग में आने वाले बर्तन तथा मिठाइयां वितरित किया l ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य शोभित जी ने बच्चों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को समझा तथा समाज किस आयोग से निदाने होगा का आश्वासन दिया l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें