शिक्षा ही मानव जीवन की सुधारक है
वशिष्ठ मौर्य
देवरिया। शिक्षा ही मानव जीवन की सुधारक है ओलम्पियाड चैम्पियन सह प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ आरडीबी अकैडमी इंटर कॉलेज के प्रांगण में मानव जीवन में शिक्षा का विशेष महत्वः डॉ. रमापति स्थानीय विकास खण्ड तरकुलवा के महुआपाटन बाजार स्थित आर० डी०वी० इंटरमीडिएट कालेज के प्रांगण में सोमवार को ओलम्पियाड ली चैम्पियन सह प्रतिभा सम्मान बंव समारोह के बैनर तले शरद स्मृति को कक्ष का लोकार्पण व त्रिदिवसीय बर स्काउट गाइड समापन व अर्द्धवार्षिक परीक्षा अंक निरीक्षण इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद पर डा० रमापति राम त्रिपाठी ने दिप व प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ बोर किया वहीं मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बस डा० रमापति राम त्रिपाठी ने ओलम्पियाड चैम्पियन मे अच्छे ई।
अंक प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डा० रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज में मनुष्य का जीवन अधुरा है। शिक्षा हर व्यक्ति व हर समाज के दी लिए जरूरी है।
विद्यालय के का संस्थापक बाबु राधेश्याम कुशवाहा ने इस पिछड़े क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम किए हैं कार्यक्रम में शरद स्मृति कक्ष का पूर्व सांसद ने किया लोकार्पण विद्यालयों की स्थापना करके शिक्षा के क्षेत्र में शहरी व्यवस्था के तहत ग्रामीण स्तर पर कृतिमान स्थापित किया है। इसके लिए विद्यालय परिवार बधाई के पात्र हैं आरडीबी एजुकेशनल ग्रुप के बैनर तले आज विद्यालय में त्रिदिवसीय स्काउट गाइड समापन कार्यक्रम सह शरद स्मृति कक्ष का लोकार्पण करने के साथ ही आरडीबी एकेडमी (सीबीएसई) एवं आरडीबी इन्टर मीडिएट कॉलेज (यूपी बोर्ड) का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को साइकिल, टेबल फैन, घड़ी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया साथ ही बेस्ट हैंडराइटिंग अवॉर्ड देकर सर्व श्रेष्ठ हैंडराइटिंग वाले बच्चों को अच्छी राइटिंग हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही सभी शिक्षक - शिक्षिका गण, चालक एवं कर्मचारीगण को अंगवस्त्र एवं मिष्ठान देकर दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
उक्त कार्यक्रम में अभिभावक गण के साथ ही निर्वतमान सांसद विद्यालय परिवार दिपावली की अग्रिम शुभकानाओं संग आप समस्त आगंतुकगण के प्रति हृदय से कृतज्ञता अर्पित करता।
दौरान फाजीलनगर के विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा नगर पंचायत तरकुलवा अध्यक्ष जनार्दन कुशवाहा मंटू स्वास्तिक प्रॉपर्टी डीलर समाजसेवी प्रेम कुशवाहा वरिष्ठ भाजपा नेता अंबुज शाही जिला पंचायत सदस्य कुंदन जायसवाल इंद्रजीत कुशवाहा शम्भू कुशवाहा आदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया वहीं कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के संस्थापक राधेश्याम कुशवाहा ने सभी अतिथियो का जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक रामसुरज कुशवाहा व संचालन मनंजय तिवारी ने किया वहीं डा० इंद्रदेव चौहान विनोद प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश मंगलम सत्तार मास्टर जय नरायण कुशवाहा समासद विजय बहादुर रामकृपाल कुशवाहा राम अशीष कुशवाहा विनोद भगत वशिष्ठ कुशवाहा कमलेश सिंह मनोज यादव राकेश कुशवाहा सभासद विवेक कुशवाहा हरे कृष्ण कुशवाहा नरेश कुशवाहा प्रमोद कुशवाहा अच्छेलाल कुशवाहा सुरेन्द्र कुशवाहा सहीत सैकड़ों अविभावक व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें