पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया नितेश मौर्य के परिवार को आर्थिक सहयोग

अखिलेश यादव ने घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाने का दिया आश्वासन..

वाराणसी। जनपद के शिवपुर थानाक्षेत्र के दादूपुर गांव में बीते दिनों नितेश मौर्य की अधजली लाश घर से कुछ दूरी पर मिली थी। 

उस घटना को लेकर सपा नेता अविनाश कुशवाहा राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी  के नेतृत्व में मृतक की मां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर उनको घटना से अवगत कराया।

सपा मुखिया द्वारा आर्थिक सहयोग करते हुये तत्काल 125000 का सहयोग राशि प्रदान किया जिसमें एक लाख का चेक और 25 हजार रुपए नगद था। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने का भी आश्वासन दिया। 

मिलने वालो में ममता देवी (मृतक की मां), बृजमोहन कुशवाहा (पूर्व ब्लॉक प्रमुख, चहनिया) प्रदीप मौर्य 'बेनाम', गुलशन कुमार मौर्य, आशीष मौर्य (सम्राट सेना प्रमुख), रंजीत मौर्य, अजय मौर्य, बबलू, मनीष मौर्य, दीपक मौर्य, अनिल मौर्य, दया यादव आदि रहे।

टिप्पणियाँ