मैं उसी में खुश रहता हूं!

बॉस के केबिन में जब चपरासी ने चाय का प्याला रखा तो बॉस ने आखिर पूछ ही लिया-"रामशरण 
मैं जब भी तुम्हें देखता हूं तुम हमेशा प्रसन्न मुद्रा में रहते हो। हमेशा हंस कर बात करते हो। दफ्तर के बाकी किसी भी कर्मचारी को इतना खुश नहीं देखता हूं।

रामशरण ने कहा-" सर! जब मैं गांव से यहां नौकरी करने शहर आया तो पिताजी ने कहा कि बेटा भगवान जिस हाल में रखे उसमें खुश रहना। तुम्हें तुम्हारे कर्म अनुरूप ही मिलता रहेगा। उस पर भरोसा रखना। इसलिए सर जो मिलता है मैं उसी में खुश रहता हूं।"

बॉस ने पूछा-" कौन-कौन हैं तुम्हारे घर में?"
रामशरण ने कहा-" मैं, मेरी पत्नी, मेरा बेटा और मेरे बड़े भाई की बेटी।"
बॉस ने पूछा-"बड़े भाई की बेटी भी तुम्हारे साथ रहती है?"

रामशरण ने कहा- "सर! बड़े भाई गांव में रहते हैं। कमाई इतनी नहीं कि अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दे सके। अतः मैं उसे अपने साथ ले आया। उसे पढ़ाता हूं। गांव में रहेगी तो लोगों के घर झाड़ू पोछा करेगी।"

बॉस ने पूछा-" तुम्हारी पगार में क्या सब ठीक से हो जाता है? दो बच्चों को पढ़ाना, खिलाना- पिलाना वगैरह?"
रामशरण ने कहा- सर!" अच्छी तरह तो नहीं होता लेकिन ऊपर वाले की यही मर्जी समझ चला लेता हूं।"

रामशरण के जाने के बाद वह सोचने लगे की इतनी कम पगार में यह खुश रहता है। मेरे पास आज सब कुछ है लेकिन मैं हमेशा चिंतित रहता हूं। आखिर इसकी तरह खुश क्यों नहीं रहता?
बॉस घर आ गए। रात भर यही सोचते रहे। सोचते सोचते अचानक उन्हें जवाब मिल गया।

और प्रेरणा दायक कहानियों के लिए जरूर जुड़े हमारे चैनल से

सुबह उठे। चाय नाश्ता कर कार्यालय पहुंच गए।
 कार्यालय पहुंचते ही रामशरण चाय की ट्रे लिए उनकी केबिन में आया।

बॉस ने कहा-" रामशरण कल तुमसे हुए छोटे से वार्तालाप से मुझे बहुत बड़ा ज्ञान मिला है। तुमसे मुझे कल जीवन का मूल मंत्र मिला है और वह है "संतोष"। जो तुम में है, मुझ में नहीं। मेरे अंदर के लोभ ने मेरी प्रसन्न्ता छीन ली है। संतोष धन ही सबसे बड़ा धन है।"

रामशरण ने कहा- हां सर!"जब भी मिले, जितना मिले, जैसा मिले, जहां भी मिले उसी में प्रसन्न रहना चाहिए। बस उसी की मर्जी में हमारी मर्जी।"
और इतना कहकर चाय की ट्रे लिए वह दूसरे दूसरे केबिन में चला गया....

टिप्पणियाँ