विद्युत करंट से कई बंदरों की हुई मौत

विद्युत विभाग ने नगर निगम अयोध्या पर लगाए गंभीर आरोप

अयोध्या। राम जन्मभूमि मुख्य द्वार से चंद्र कदमों की दूरी पर स्थित जलवानपुरा मोहल्ले में गंदे जल भराव से जानवरों को जाने से रोकने के लिए नगर निगम द्वारा लगाए गए कटीले तार में करंट उतरने से लगभग आधा दर्जन बंदरों की हुई मौत। 

विद्युत स्पर्शाघात से बंदरो की मृत्यु का मामले को लेकर विद्युत विभाग ने जारी किया पत्र, विद्युत विभाग ने नगर निगम अयोध्या पर लगाए गंभीर आरोप, अयोध्याधाम के जलवानपुरा स्थित क्षीरसागर से पानी निकालने के लिए अवैध रूप से नगर निगम ने खींची थी विधुत लाइन, अवैध कनेक्शन का तार कटीले तारो के टच में आने से हुआ विधुत प्रवाह,चपेट में आये आधा दर्जन बंदरों की हुई मौत विद्युत विभाग की नहीं है लापरवाही, नवनीत सिंह उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड में जारी किया पत्र।

टिप्पणियाँ