विजयादशमी के मौके शहर में रावण दहन कार्यक्रम:निगम की और से 80 फीट, ठाकुरजी मंदिर में 51 फीट के रावण का होगा दहन

जोधपुर के रावण चबूतरा मैदान में तैयार किए रावण और उनके परिजनों के पुतले बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक विजयादशमी पर्व दशहरा शनिवार को जोधपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर रावण के पुतलों का दहन भी अलग-अलग जगहों पर किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां की गई है। शहर में नगर निगम की ओर से रावण का चबूतरा मैदान में रावण के 80 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया जाएगा। इसके अलावा शहर के अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं और संगठनों की ओर से भी रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। मंडोर के चैनपुरा में 75 फीट के दशानन के पुतले का दहन किया जाएगा। इसके अलावा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 16 सेक्टर में 60 फीट और पाल रोड के ठाकुर जी मंदिर में 51 फीट के रावण का दहन किया जाएगा। दहन से पूर्व आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी नगर निगम की और से पिछले साल रावण के पुतलों का दहन किया गया था।


टिप्पणियाँ