15 दिवसीय रामलीला में संतों महंतों के साथ महापौर भी मौजूद
आचार्य स्कंददास
अयोध्या धाम l अयोध्यास्थ रामलीला महोत्सव समिति स्वर्ग द्वार अयोध्या जी द्वारा चल रही 15 दिवसीय रामलीला के अध्यक्ष बावन मंदिर पीठाधीश्वर महंत श्री वैदेही वल्लभ शरण एवं महामंत्री रंग महल पीठाधीश्वर महंत रामशरण दास जी वा सहअध्यक्ष विकास श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में चल रही रामलीला के मंच पर आज हनुमानगढी से श्री महंत प्रभुदास उर्फ मामादास जी अयोध्या, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी एवं जानकी कुंज महंत श्री वीरेंद्र दास जी महंत आनंद दास जी महंत अंजनी शरण जी नागा सूर्यभान दास जी महंत हरिमोहन शरण की महंत राम लखन शरण जी महंत रवि शंकर शरण जी डॉक्टर प्रभाकर शरण जी महंत अवध रामदास जी विदुर जी श्री आलोक मिश्रा जी ब्रह्मजीव द्विवेदी चंद्रकांत अवस्थी मिंटू पाण्डेय राजू अवस्थी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें