आई0जी0 पुलिस परिक्षेत्र अयोध्या से मिला पीड़ित युवक, लगाई न्याय की गुहार
प्रमुख संवाददाता
अयोध्या। पुलिस की कार्य शैली बनी जान की मुसीबत मां के इलाज के बयाना का पैसा पुलिस ने की छिनैती।
मामला जनपद सुल्तानपुर के थाना कूडेभार का है, जहाँ शिवपूजन सिंह पुत्र सर्व जीत सिंह निवासी थाना कूडेभार ग्राम कुदारन गलीबाँह को लगातार पुलिस कुड़ेभार थाना के कार्यशैली और पुलिस की दबंगई भयभीत युवक नही करा पा रहा अपनी माँ का समुचित इलाज नही हो पा रहा है।
जनपद सुल्तानपुर थाना कूडेभार के हल्का सिपाही द्वारा युवक की रेकी करते को परेशान कर रहा है।जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से की गई है। पीड़ित शिवपूजन सिंह ने बताया कि मेरी माता जी के खून जांच करवाया था जिसकी रिपोर्ट लेने के लिए सुवर्णा डायग्नोस्टिक सेंटर कूडेभार गया है। रिपोर्ट लेकर वापस लौटते समय चाचा नेहरू विद्यालय ग्राउंड ग्राम मीरा मानिकपुर पहुँचा था कि सिपाही अरबिंद यादव जो हल्का सिपाही ने अवैध पिस्टल तानते हुए गाली गलौज करते हुए मारने लगे और 40000 रुपये छीन लिया।
थाने से सिपाही को फोन करके बुला लिया और मै जिस गाड़ी से रिपोर्ट लेने गया था उसको थाना लेकर चले गए। जिसका नम्बर यूपी 44 बी0ई0 0626 को लेकर चले गए। प्रार्थी अपनी माँ के इलाज के लिए 40000 का बयाना था जो सिपाही लूट लिया गया।जिसकी शिकायत आई0जी0आर0एस0 पर दर्ज कराया गया।
पीड़ित शिवपूजन सिंह हल्का पुलिस अरविंद यादव की कार्यशैली और धमकी से इस कदर डरा हुआ है कि अपने घर में ही सुरक्षित महसूस नही कर पा रहा है।
प्रार्थी शिवपूजन सिंह आई0जी0 पुलिस परिक्षेत्र अयोध्या को अपना प्रार्थना पत्र देने आया था जिसने पत्रकार वार्ता में बताया कि सुल्तानपुर जिले की पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है।आज इसी लिए आई0जी0 पुलिस परिक्षेत्र अयोध्या से मिलकर न्याय के लिए गुहार लगाने आये है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें