महर्षि वाल्मीकि जयंती को भव्य रूप में मनाने को लेकर हुई बैठक
विशेष संवाददाता
लखनऊ l महर्षि वाल्मीकि प्रेरणा स्थल वाल्मीकि वाटिका बीरबल साहनी मार्ग निकट हनुमान सेतु पर महर्षि वाल्मीकि जयंती के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया सभी सम्मानित साथियों ने आगामी 17 अक्टूबर को होने वाली वाल्मीकि जयंती को भव्य रूप देने की विषय पर सहमति दी और सभी साथियों ने आर्थिक सहायता भी देने की सहमति आयोजन समिति को दी बैठक की अध्यक्षता दिलीप पुष्कर जी ने महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मीटिंग की शुरुआत की आयोजन कमेटी के संरक्षक सम्मानित जगदीश अटल वाल्मीकि जी एवं कमेटी के अध्यक्ष चौधरी बृजेश पुजारी जी महासचिव सत्रोहन लाल बाल्मीकि हर रविवार को महर्षि वाल्मीकि जी पर पुष्प भेंट करने वाले कुनाल चौधरी जीआनंद लाला जी मुकेश वाल्मीकि राकेश कोतवाल दीपक वाल्मीकि जी पंकज वाल्मीकि जी सुरेश वाल्मीकि काली चरन मुकेश रोहित चौधरी संजय कुमार अजय महर्षि राजा वाल्मीकि अरविंद वाल्मीकि दुर्गेश वाल्मीकि आदि लोग उपस्थित हुए l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें