मांगों को लेकर कुशवाहा समाज का प्रर्दशन आक्रोश

विशेष संवाददाता

देवरिया, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के बैनर तले रविवार को संगठन के सदस्यों ने सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सदस्यों ने पांच सूत्रीय मांगों का पत्रक सौंप कर तरकुलवा थाना क्षेत्र के कौला मुंडेरा के ग्राम प्रधान व उनके परिवार पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की।


संगठन के पदाधिकारी शंभू शरण कुशवाहा ने कहा कि तरकुलवा थाना क्षेत्र के कौला मुंडेरा निवासी व ग्राम प्रधान विजय कुमार मौर्य सहित उनके पूरे परिवार पर दर्ज मुकदमा वापस किया जाए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा के चिकित्सक द्वारा दी गई मेडिकल रिपोर्ट को देवरिया जिला मुख्यालय से संबंधित अधिकारियों की देखरेख में पुनः मेडिकल कराया जाए। 

रविवार को सुभाष चौक पर प्रदर्शन करते कुशवाहा महासभा के सदस्य।

प्रधान व उनके परिवार पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग न्यायालय में लंबित है वाद, तत्काल रोका जाए निर्माण कार्य

ने कहा कि जिस जमीन पर न्यायालय में

मुकदमा विचाराधीन है उस जमीन पर

कुछ लोगों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा

रहा है इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए।

इसके अलावा ग्राम प्रधान के आवेदन

पर भी प्राथमिक की दर्ज की जाए।

प्रदर्शन करने वालों में प्रदीप कुशवाहा,

सुनील मौर्या, अरविंद कुशवाहा, 

कुशवाहा, पवन कुशवाहा, निलेश मौर्य,अग्रसेन कुशवाहा, प्रदीप मौर्य, सत्यप्रकाश सिंह, विवेक कुशवाहा,ह्रेकृष्ण कुशवाहा बलीराम सिंह हंसराज कुशवाहा  राजेंद्र मौर्य 

चंद्रशेखर मौर्य आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ